



गोलकडीह में ओबी डंपिंग पर भाकपा माले का हस्तक्षेप, प्रबंधन ने रोका काम

डीजे न्यूज, तिसरा,धनबाद : लोदना क्षेत्र अंतर्गत आउटसोर्सिंग द्वारा किए जा रहे ओबी डंप को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर भाकपा माले धनबाद जिला सचिव कॉo बिंदा पासवान ने एरिया नंबर-10 के परियोजना पदाधिकारी संजीव कश्यप से गोलकडीह में वार्ता की। वार्ता के दौरान उन्होंने गोलकडीह की ओर की जा रही ओबी डंपिंग को अविलंब बंद कराने की मांग की।
ग्रामीणों का आरोप था कि आउटसोर्सिंग का मलवा तीसरा थाना क्षेत्र के गोलकडीह रोड किनारे गिराया जा रहा है, जहां बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। इससे क्षेत्र में रहने की स्थिति खराब हो रही है और नदी-नालों के भरने का खतरा भी बढ़ गया है। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि यदि डंपिंग नहीं रोकी गई तो आने वाले दिनों में यह इलाका रहने लायक नहीं रहेगा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रबंधन ने तुरंत आउटसोर्सिंग के संचालक से बात कर ओबी डंपिंग का कार्य बंद करवा दिया। वार्ता में भाकपा माले धनबाद जिला सचिव बिंदा पासवान के साथ सपन पासवान, कामता पासवान, शिव बालक पासवान, शुभम पासवान, करण पासवान, रजत पासवान, हरेंद्र निषाद, रवि वाउरी, सोनू निषाद, बलराम सोनार और सुधीर वाउरी मौजूद थे।
