



झारखंड छात्र मोर्चा ने गुरु नानक कॉलेज में किया संगठन का विस्तार

डीजे न्यूज, धनबाद: झारखंड छात्र मोर्चा ने सोमवार को गुरु नानक कॉलेज में संगठन का विस्तार किया । छात्रों को संगठन से जोड़ने, उनकी समस्याओं को सामने लाने एवं छात्र हितों के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय समिति सदस्य सह मीडिया पैनलिस्ट डॉ. नीलम मिश्रा एवं जिला संगठन सचिव मनोज रवानी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान गुरु नानक कॉलेज में छात्र संगठन के पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिसमें अध्यक्ष अनमोल शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष सचिन महतो, उपाध्यक्ष राज अग्रवाल, सचिव अंशु मिश्रा, सह सचिव तिशा ठाकुर, साइना विश्वास सहित सैंकड़ों छात्रों ने झारखंड छात्र मोर्चा का दामन थामा।
डॉ नीलम मिश्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष स्कॉलरशिप के नाम पर छात्रों को गुमराह कर रही हैं। केंद्र सरकार अपने हिस्से का पैसा नहीं दे रही, इसलिए छात्रों को स्कॉलरशिप नहीं मिल रहा है। केंद्र की भाजपा सरकार लगातार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही जिसकी खामियाजा यहां के लोगों और विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है।
मनोज रवानी ने कहा कि छात्र मोर्चा एवं झामुमो हमेशा आपके साथ हैं। संगठन की नीति, सिद्धांत एवं भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला।
जिला अध्यक्ष आज़ाद कुमार महतो, जिला सचिव कुनाल पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष स्पर्श चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी बिपाशा राय, संगठन सचिव साहिल सहित संगठन के अनेक अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
