अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी से भड़के ग्रामीण, प्रखंड कार्यालय पहुंच जताया आक्रोश

0
IMG-20240130-WA0045

अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी से भड़के ग्रामीण, प्रखंड कार्यालय पहुंच जताया आक्रोश 

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर रुपन पंचायत के विभिन्न गांवों के वार्ड सदस्य मुखिया को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे। वार्ड सदस्यों ने अबुआ आवास की सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि गांवों में ग्राम सभा कर जो सूची प्रखंड कार्यालय को सौंपा गई थी, उसके विपरीत मनमाने ढंग से योजना की सूची तैयार की गई है। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली तो इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीण इसकी शिकायत लेकर मुखिया सतीश मुर्मू के पास पहुंचे। मुखिया सतीश मुर्मू ने बताया कि पूरे पंचायत में 47 अबुआ आवास बनाने का लक्ष्य है जिसमें से केवल एक ही गांव पिपराटाँड़ में ही 19 लाभुकों की सूची तैयार कर दी गई है जबकि रुपन पंचायत में कुल 13 राजस्व गाँव है। मुखिया ने बताया कि ग्राम सभा में चयनित लाभुकों को दरकिनार कर दिया जा रहा है तो फिर ग्राम सभा का क्या औचित्य है। मुखिया ने स्पष्ट किया कि अबुआ आवास योजना के लाभुक चयन प्रक्रिया में मुखिया की कोई भूमिका नहीं है बावजूद पंचायत के लोग आवास का लाभ लेने के लिए मुखिया के पास पहुंच रहे हैं।

इस समस्या की लिखित शिकायत लेकर पंचायत के वार्ड सदस्य प्रखंड कार्यालय पहुंचे लेकिन बीडीओ शैलेन्द्र कुमार चौरसिया नहीं मिले। पंचायत के मुखिया सतीश मुर्मू ने दूरभाष पर इसकी सूचना बीडीओ को दी तो बीडीओ ने बताया कि लाभुकों की सूची जिला से तैयार की गई है इसमें हम कुछ नहीं कर सकते। हालांकि शिकायत आवेदन को जिला भेज दिया जायेगा। शिकायत करने वालों में वार्ड सदस्य धीरेन रजवार, वकील हेम्ब्रम, विनेश मुर्मू, कविता हाँसदा, सोमभारी मरांडी,प्रेम मुर्मू, विरेन्द्र हाँसदा आदि शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *