



पंचान्हिका महोत्सव में हुए कई धार्मिक अनुष्ठान

डीजे न्यूज, मधुबन,गिरिडीह : शिखरजी स्थित सराक भवन में जैनाचार्य सुयशसूरीश्वर महाराज की प्रेरणा से आयोजित पंचान्हिका महोत्सव के चतुर्थ दिवस श्री पार्श्वनाथ प्रभु का दीक्षा कल्याणक भक्तिपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर प्रभु दर्शन, भक्तामर पाठ, शांति स्नात्र पूजन, नवाणु प्रकारी पूजन, एकासना, सांध्य भक्ति, जैसे विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। जिनमें झारखंड और पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्थानों से पधारे सराक श्रद्धालु उत्साह के साथ शामिल हुए। धार्मिक अनुष्ठानों के पश्चात सभी ने स्वामी वात्सल्य भोजन ग्रहण किया। विशेष तप करने वाले वालों भक्तों को विधिवत एकासना भोजन कराया गया। नवाणु प्रकारी पूजा का लाभ पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा कांसाई ग्राम निवासी बाघम्बर माजी ने लिया। वहीं सालतोड़ा बांकुड़ा निवासी संदीप माजी ने एकासना भोजन का लाभ लिया। आसनसोल निवासी अभिजीत मण्डल के सौजन्य से सांध्य स्वामीभक्ति कराया गया।
