सरिया के परसिया पंचायत में धान अधिप्राप्ति केंद्र का शुभारंभ

Advertisements

सरिया के परसिया पंचायत में धान अधिप्राप्ति केंद्र का शुभारंभ

किसानों को मिलेगा एमएसपी का लाभ
डीजे न्यूज, सरिया, गिरिडीह : सरिया प्रखंड के परसिया पंचायत अंतर्गत किसानों के धान विक्रय की सुविधा के लिए झारखंड सरकार के धान अधिप्राप्ति केंद्र का शुभारंभ परसिया में किया गया। इस अवसर पर उपप्रमुख रामदेव यादव, जनसेवक मो. तसीम अंसारी, समाजसेवी प्रहलाद सिंह, गोपालकृष्ण पांडेय तथा जगदंबा बहुद्देशीय सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह एवं समिति के प्रबंधक कुंदन सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया।
इस अधिप्राप्ति केंद्र के माध्यम से पंचायत के किसान अब सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री कर सकेंगे। किसानों को सामान्य धान के लिए 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान मिलेगा। मौके पर मौजूद किसानों ने बताया कि पंचायत स्तर पर अधिप्राप्ति केंद्र खुलने से उन्हें काफी राहत मिली है और अब बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी।
समिति के प्रबंधक कुंदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रेड-ए धान के लिए सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 2389 रुपये तथा 81 रुपये प्रोत्साहन राशि जोड़कर कुल 2470 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाएगा। वहीं सामान्य धान के लिए 2369 रुपये समर्थन मूल्य एवं 81 रुपये बोनस के साथ कुल 2450 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निबंधित किसान ही अधिप्राप्ति केंद्र में धान विक्रय कर सकेंगे तथा किसानों का पंजीकरण सरकार के नियमानुसार ऑनलाइन किया जा रहा है, जिसकी सुविधा किसान स्वयं भी कर सकते हैं।
मौके पर किसान दिगंबर प्रसाद सिंह, मधुसूदन सिंह, चंदन सिंह, राजकिशोर सिंह, सतीश मोदी, विवेकानंद सिंह, नवलकिशोर सिंह, राकेश कुमार, अशोक कुमार सिंह, योगेंद्र प्रसाद, पिंटू यादव, दिगंबर राणा, प्रिंस कुमार, मनोज कुमार सिंह, महेंद्र मोदी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। कई किसानों ने अधिप्राप्ति केंद्र में धान की बिक्री भी की। किसानों में खुशी का माहौल था और उन्होंने कहा कि अब खुले बाजार या बिचौलियों के पास धान बेचने की मजबूरी खत्म हो गई है और उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित उचित मूल्य मिल सकेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top