तिसरी में संथाल क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी का भव्य आगाज

Advertisements

तिसरी में संथाल क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी का भव्य आगाज

डीजे न्यूज, तिसरी,गिरिडीह : तिसरी के गांधी मैदान में सोमवार को संथाल युवा क्लब द्वारा आयोजित चार दिवसीय संथाल क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के पुत्र सनातन मरांडी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

 

यह पंचायत स्तरीय नॉकआउट टूर्नामेंट तिसरी प्रखंड की 16 टीमों के बीच खेला जा रहा है, जिसका फाइनल मुकाबला 13 मार्च को होगा। टूर्नामेंट की विजेता टीम को 50 हजार रुपये और कप, उपविजेता को 30 हजार रुपये और कप, जबकि तीसरे व चौथे स्थान पर आने वाली टीमों को 15-15 हजार रुपये और कप पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच और पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया जाएगा।

पहले दिन के रोमांचक मुकाबले:

सोमवार को टूर्नामेंट के पहले दिन कुल तीन मुकाबले खेले गए।

1. पहला मैच: रॉयल क्लब तिसरी बनाम एसटी टाइगर धजवा – रॉयल क्लब तिसरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एसटी टाइगर धजवा को चार विकेट से हराया।

2. दूसरा मैच: दुलियाकरम बनाम जमुनियाटांड़ – इस मुकाबले में जमुनियाटांड़ की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर दुलियाकरम को पराजित किया।

3. तीसरा मैच: रॉयल क्लब तिसरी बनाम जमुनियाटांड़ – इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया।

आयोजन समिति की भूमिका सराहनीय:

टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजक समिति के सदस्य राहुल यादव, राम किस्कू, सोनू हेंब्रम, अनासियस हेंब्रम, प्रेम अग्रवाल, विकास गुप्ता, पंकज साह, विकास साव, अनूप साव, दिनेश रविदास और नितेश सिन्हा सहित कई लोग सक्रिय रूप से जुटे हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top