विधायक राज ने पीसीसी पथ का किया उदघाटन

Advertisements

विधायक राज ने पीसीसी पथ का किया उदघाटन

डीजे न्यूज, धनबाद: बेकारबांध में पीयूष सेन गुप्ता के आवास से शारदा सिंह के आवास तक नव निर्मित पीसीसी पथ का उदघाटन सोमवार को विधायक राज सिन्हा ने किया। विधायक निधि से उक्त सड़क का निर्माण कराया गया है।
विधायक ने कहा कि यह पथ लंबे समय से स्थानीय नागरिकों की आवश्यकता थी। इसके निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में राहत प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण ही क्षेत्र के समग्र विकास की आधारशिला है।
विधायक सिन्हा ने आगे कहा कि धनबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मोहल्ले और वार्ड में सड़क, नाली, पेयजल एवं अन्य आवश्यक आधारभूत संरचनाओं के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। जनभावनाओं के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन कर आमजन के जीवन स्तर को बेहतर बनाना ही हमारा लक्ष्य है।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों ने पथ निर्माण हेतु विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पे निवर्तमान वार्ड पार्षद अशोक पाल, मंडल अध्यक्ष किशोर मंडल, रिंकू सिन्हा, अमित सिंह, डी के सिंह, हुलास दास, सरोज शुक्ला, संजीत सिंह, प्रमोद अग्रवाल, उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top