Advertisements




विधायक रागिनी ने किया पुल और सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): झरिया विधायक रागिनी सिंह ने रविवार को ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा डीएमएफटी फंड से बनने वाले दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास किया। शिमलाबहाल में पुल, खास झरिया दुर्गा मंदिर, भालगड़ा, लोदना ओर जेलगोरा शिव मंदिर के समीप
पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यास किए जाने से स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक का स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने स्थानीय लोगों में मिठाई बांटी। विधायक ने बताया कि पुल ओर सड़क बनने से क्षेत्र के लोगों का रास्ता सुगम होगा और एक जगह से दूसरे जगह पहुंचने में कम समय लगेगा। यह सड़क डीएमएफटी मद से बनाई जा रही है।
