



हेमंत-कल्पना से मिला ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त समेत प्रतिनिधिमंडल

डीजे न्यूज, रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से रविवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में ऑस्ट्रेलिया के भारत स्थित उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग, शैक्षणिक संवाद और आर्थिक विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।
प्रतिनिधिमंडल में ऑस्ट्रेलिया के भारत स्थित उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन, अंतरराष्ट्रीय विधि की प्राध्यापिका सुशान मार्क्स, प्रथम सचिव टॉम सैंडरफोर्ड तथा वरिष्ठ आर्थिक अनुसंधान अधिकारी अनघा शामिल थीं। मुख्यमंत्री एवं विधायक ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए झारखंड की सामाजिक, आर्थिक और विकास संबंधी पहलुओं से उन्हें अवगत कराया। मुलाकात के दौरान आपसी समझ को मजबूत करने, शिक्षा, अनुसंधान और आर्थिक सहयोग के अवसरों पर भी चर्चा की गई। दोनों पक्षों ने भविष्य में सहयोग को और सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की।
