Advertisements




सीजीएल परीक्षा में सफल अजय हुए सम्मानित

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):चांद कुईया बस्ती स्थित पंचायत भवन में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सीजीएल परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले चांद कुइयां बस्ती निवासी अजय कुमार महतो को सिदरी विधायक चंद्रदेव महतो, पूर्व मुखिया मनोज सिंह ने सम्मानित किया। मौके पर पूर्व मुखिया जीतलाल सिंह, अमृत महतो, प्रभाष सिंह, रवींद्र सिंह, रघुनंदन सिंह, मिथुन सिंह, प्रताप सिंह, शिरीष सिंह, फलाली सिंह, किशोर सिंह, हीरालाल मोदक मौजूद थे।
