जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

Advertisements

जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : जवाहर नवोदय विद्यालय बेनागोडि़या में छठी कक्षा में नामांकन के लिए शनिवार को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। इसी क्रम में प्लस टू उच्च विद्यालय टुंडी में भी परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

परीक्षा शनिवार सुबह 11:30 बजे से 1:30 बजे तक आयोजित की गई, जिसमें सुरक्षा एवं सुचारू संचालन को लेकर स्टेटिक एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी।

इस संबंध में प्लस टू उच्च विद्यालय टुंडी के प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिमन्यु कुमार ने बताया कि केंद्र पर कुल 589 परीक्षार्थी नामांकित थे, जिनमें से 418 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 171 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की सूचना नहीं मिली।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top