वासेपुर गुलजारबाग के निवासियों की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया स्थल निरीक्षण

Advertisements

वासेपुर गुलजारबाग के निवासियों की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया स्थल निरीक्षण

डीजे न्यूज, धनबाद : आम आदमी पार्टी धनबाद जिला इकाई की ओर से वासेपुर स्थित गुलजारबाग में रह रहे स्थानीय निवासियों का जायजा लिया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने पार्टी प्रतिनिधियों को एक पत्र सौंपते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि वे यहां कई वर्षों से निवास कर रहे हैं, लेकिन हाल ही में विभाग की ओर से उन्हें नोटिस प्राप्त हुआ है, जिसमें गोधर से बिनोद बिहारी चौक तक प्रस्तावित ओवरब्रिज निर्माण का हवाला देते हुए आवास खाली करने का निर्देश दिया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जब तक सभी प्रभावित परिवारों को समुचित आवास एवं बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा दी जाएंगी, तब तक मोहल्ला खाली करने की बाध्यता नहीं होगी। इसके बावजूद अब विभाग द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि जल्द से जल्द आवास खाली कर दिया जाए। ग्रामीणों ने कहा कि उनकी स्थिति अत्यंत दयनीय है और आवास छोड़ने के बाद वे कहां जाएंगे, यह सबसे बड़ा प्रश्न है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उन्हें हटाने का प्रयास किया गया तो वे विवश होकर आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। इस मौके पर आम आदमी पार्टी की ओर से आश्वासन दिया गया कि “आपकी लड़ाई हमारी लड़ाई है” और जब तक सरकार द्वारा प्रभावित ग्रामीणों के रहने की समुचित व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक झुग्गी-झोपड़ी खाली नहीं होने दी जाएगी। मौके पर मुख्य रूप से महेंद्र सिंह मीनू, राजेश कुमार, समरेंद्र पासवान, नीतीश गुप्ता, शदरे आलम, जावेद अख्तर, बबलू मास्टर जी, मुस्ताक खान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top