



हो-हंगामे की भेंट चढ़ा निलंबित कर्मी व कॉलेज प्रबंधन की वार्ता

अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में 16 दिसम्बर होगी वार्ता, धरना जारी
डीजे न्यूज, महुदा(धनबाद) : महुदा इंटर कॉलेज महुदा के निलंबित प्रो. सुरेश कुमार रजक एवं द्वारपाल गौतम कुमार महतो का मामले का समाधान शनिवार को भी नहीं हो पाया। शासी निकाय की कॉलेज प्रांगण में हुई बैठक के दौरान प्रबंधन के साथ धरनार्थी और ग्रामीणों की वार्ता हो-हंगामे की भेंट चढ़ गया। कॉलेज परिसर में विधायक शत्रुघ्न महतो, अंचल अधिकारी गिरिजा नंद किस्कू एवं जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह की उपस्थिति में बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवी और धरना में बैठे धरनार्थी के प्रतिनिधि के साथ-साथ कॉलेज प्रबंधन की ओर से प्रभारी प्राचार्य सिकंदर रवानी और सचिव दीपनारायण शर्मा के बीच वार्ता शुरू हुई। सभी ने अपने-अपने विचार रखें। लोगों की मांग थी की पूर्व की तरह कॉलेज चले और निलंबित कर्मियों को वापस नियुक्त किया जाए।
वार्ता में हो हल्ला होने के कारण निर्णय नहीं लिया जा सका। इसके बाद सभी बैठक से उठकर बाहर चले गए । अंत में यह निर्णय लिया गया की आगामी 16 दिसंबर को महुदा कॉलेज के प्रबंधन शासी इकाई के सदस्य के साथ अनुमंडल पदाधिकारी धनबाद के सभाकक्ष में इस मुद्दे को लेकर वार्ता होगी।इस बाबत कॉलेज प्रबंधन ने शासी इकाई के सभी सदस्यों को पत्र देकर सूचना दिया।

मौके पर मौके पर मुखिया महेश कुमार पटवारी, मुखिया सूर्यकान्त महतो, भाजपा नेत्री उगा कुमारी, आजसू के प्रदीप महतो, गोकुल कुम्भाकर, किशुन महतो, आजसू के नरेश महतो, निर्मल कुमार रवानी, भरत महतो, जनर्दन महतो, आदर कुमार मिश्रा के अलावे सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
