



कभी किसी से अपनी तुलना न करें, बल्कि अपनी क्षमताओं को पहचानकर आगे बढ़ें : नमन प्रियेश लकड़ा

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने संत जोसेफ स्कूल के एलुमिनियम जुबली समारोह में छात्रों को दिया जीवन मूल्यों का संदेश
डीजे न्यूज, देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा शनिवार को संत जोसेफ स्कूल में आयोजित एलुमिनियम जुबली कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

जिसके बाद विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने रंगारंग एवं प्रेरणादायक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अपने संबोधन में उपायुक्त लकड़ा ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में रचनात्मकता, वैज्ञानिक सोच, नवाचार और कम्युनिकेशन स्किल को विकसित करने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे आदर्श विद्यार्थी बनकर एक अच्छे इंसान और जिम्मेदार नागरिक बनने का प्रयास करें।
उपायुक्त ने अभिभावकों की उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों को मिलने वाला नैतिक और भावनात्मक समर्थन उनके उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव बनता है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की रुचि को समझते हुए उनके करियर चयन में सहयोग करें। यदि बच्चे संगीत, खेल या किसी अन्य क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो मंच छोटा या बड़ा देखकर हिचकिचाने के बजाय आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें।

उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, समय के सदुपयोग और निरंतर संघर्ष के महत्व को समझाते हुए कहा कि जीवन में जहां भी रहें, समाज के लिए उपयोगी बनें। साथ ही उन्होंने माता-पिता के प्रति सम्मान और जिम्मेदारी निभाने पर विशेष जोर दिया। उपायुक्त ने बच्चों को व्यक्तित्व विकास, कम्युनिकेशन स्किल, खेलकूद के प्रति झुकाव तथा सोशल मीडिया के सही उपयोग और उसके दुष्प्रभावों के प्रति भी जागरूक किया। उन्होंने यह भी कहा कि कभी किसी से अपनी तुलना न करें, बल्कि अपनी क्षमताओं को पहचानकर आगे बढ़ें।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, एम्स के निर्देशक, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, विद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।
