



विधायक राज को किया गया सम्मानित

बेहतर और समुचित स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना प्राथमिकता: विधायक राज
डीजे न्यूज, धनबाद: शीतकालीन सत्र के दौरान धनबाद में थैलेसीमिया एवं सिकल सेल से पीड़ित बच्चों को हो रही गंभीर चिकित्सा सुविधाओं की कमी का मुद्दा प्रमुखता से उठाने पर धनबाद विधायक राज सिन्हा को सामाजिक संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया।
शनिवार को धनबाद स्थित जगजीवन नगर आवासीय कार्यालय में रोटी बैंक यूथ क्लब के रवि सिंह एवं थैलेसीमिया सोसाइटी के अंकित राजगढ़िया ने विधायक को शॉल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया।
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि समाज के इन ज्वलंत और संवेदनशील मुद्दों पर जनप्रतिनिधि के रूप में आवाज़ उठाने के लिए मिले इस सम्मान के लिए वे सभी का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि थैलेसीमिया एवं सिकल सेल से पीड़ित बच्चों को बेहतर और समुचित स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है तथा इस दिशा में उनका संघर्ष निरंतर जारी रहेगा।
विधायक सिन्हा ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार के स्तर पर आवश्यक पहल करते हुए इन बच्चों के इलाज, जांच एवं अन्य चिकित्सीय सुविधाओं को सुदृढ़ करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
थैलेसीमिया सोसाइटी के अंकित राजगढ़िया ने कहा कि थैलेसीमिया एवं सिकल सेल से पीड़ित बच्चों की समस्याओं को झारखंड विधानसभा जैसे सर्वोच्च मंच पर मजबूती से उठाने के लिए हम विधायक राज सिन्हा के आभारी हैं। वर्षों से लंबित हमारी मांगों को उन्होंने गंभीरता से रखा है, जिससे हजारों बच्चों और उनके परिवारों को नई उम्मीद मिली है।”
रवि सिंह ,रोटी बैंक यूथ क्लब ने कहा कि
“समाज के कमजोर और बीमार बच्चों के लिए आवाज़ उठाना सच्चे जनप्रतिनिधि की पहचान है। विधायक राज सिन्हा ने थैलेसीमिया एवं सिकल सेल से पीड़ित बच्चों के हित में जो पहल की है, वह सराहनीय है। रोटी बैंक यूथ क्लब उनके इस मानवीय प्रयास के लिए उन्हें धन्यवाद देता है और उनके साथ सदैव खड़ा रहेगा।”
