



सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबाल चैंपियनशिप में भाग लेने धनबाद के खिलाड़ी हावड़ा रवाना

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए धनबाद के चार खिलाड़ियों का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष है। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 15 से 17 दिसंबर तक सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित अनिकेत कुमार व अभय प्रसाद(बालक वर्ग) तथा ज्योति कुमारी व करिश्मा प्रसाद(बालिका वर्ग) शनिवार को बंगाल के लिए रवाना हुए। इसकी जानकारी देते हुए जिला सॉफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष मोहम्मद सरफराज खान एवं सचिव अभिजीत पत्र ने बताया कि यह प्रतियोगिता दत्ता पुलिया हावड़ा में आयोजित होगा। राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में चयन होने से संघ के विनोद रावत, मोहम्मद फरीद, सीमा देवी, कृष्णा प्रसाद महतो, प्रकाश महतो के अलावा धनबाद के जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा ने इन खिलाड़ियों को बधाई दी है।
