



सिंदूरपुर में निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का विरोध शुरू

निजी जमीन बता मुखर्जी परिवार के लोगों ने रोका काम
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):सिंदूरपुर के चौकटाड में निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का विरोध शुरू हो गया है। शनिवार को सिंदूरपुर के मुखर्जी परिवार के सदस्य कार्य स्थल पर पहुंचे। उक्त जमीन को निजी जमीन बताते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया। लोगों का कहना है कि उनकी जमीन होने के बावजूद उन्हें इस संबंध में किसी ने सूचना भी नहीं दी। उनलोगों ने इस बाबत बलियापुर के सीओ मुरारी नायक, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को शिकायत कर अविलंब निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग किया है। निर्माण कार्य का विरोध करने पहुंचे लोगों में भाजपा नेत्री अल्पना मुखर्जी, विश्वजीत मुखर्जी, अजीत मुखर्जी, शिशिर मुखर्जी, असित मुखर्जी, मानिक मुखर्जी, राजा मुखर्जी, विजय मुखर्जी, राजेश पल्लव आदि थे।
