


टुंडी के प्रवासी मछुआरे के शव के साथ गोविंदपुर-गिरिडीह सड़क पांच घंटे तक जाम 

श्रम विभाग तत्काल परिजनों को देगा पचास हजार रुपये, सरकारी प्रावधान के तहत अन्य सहायता देने का आश्वासन
बीडीओ एवं थानेदार ने आजसू नेताओं के साथ वार्ता कर जाम हटाया
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : टुंडी प्रखंड के लोधरिया बाउरी टोला निवासी 34 वर्षीय मछुआरा जगन्नाथ बाउरी के शव के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को करीब पांच घंटे तक गोविंदपुर-गिरिडीह मार्ग को लोधरिया में जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीण मृतक के आश्रित को मुआवजा व नियोजन, घटना की जांच करने की मांग की। विदित हो कि जगन्नाथ बाउरी महाराष्ट्र के ठागे में मंगलवार को समुद्र में समाधान बोट में मछली मार रहा था। इस क्रम में बोट से गिरने से समुद्र में डूबने से उसकी मौत हो गई। देवभूमि झारखंड न्यूज ने उसकी मौत की खबर को ब्रेक किया था। इधर उसका शव ठागे से शुक्रवार की सुबह लोधरिया आवास लाया गया। दर्जनों ग्रामीण शव को लेकर लोधरिया मोड़ पहुंच गए। शव को बीच सड़क पर रखकर पूरी तरह से जाम कर दिया। इससे धनबाद और गिरिडीह दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पाकर टुंडी के बीडीओ विशाल कुमार पांडे एवं थानेदार उमाशंकर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जाम हटाने का काफी प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी।
बीडीओ एवं थानेदार ने बाद में सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे आजसू नेताओं से वार्ता की। वार्ता में आजसू नेता व सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी, विक्रम भारद्वाज, समाजसेवी विजय चौधरी, धीरज चौधरी, प्रकाश बाउरी, सुधीर बाउरी, विजय बाउरी, बलदेव कोल आदि मौजूद थे। वार्ता में बीडीओ ने श्रम विभाग से आश्रितों को तत्काल पचास हजार रुपये सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही मृतक मछुआरे की पत्नी को विधवा पेंशन एवं आवास देने, उनके पुत्र को संत जेवियर्स स्कूल गादी टुंडी में निशुल्क शिक्षा एवं सरकारी नियमानुसार सुविधाएं देने का आश्वासन दिया। इसके बाद दोपहर करीब एक बजे जाम हटाने पर ग्रामीण सहमत हुए।
