


ठेठाटांड़ जलापूर्ति योजना प्लांट से ट्रक लगाकर लौह सामग्री लूटने का प्रयास, चालक गिरफ्तार 

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला है पकड़ा गया चालक अमित यादव
टुंडी(धनबाद) : टुंडी थाना अंतर्गत बराकर नदी के तट पर स्थित ठेठाटांड़ जलापूर्ति योजना से गुरुवार – शुक्रवार की मध्य रत्रि अपराधियों ने ट्रक लगाकर लौह सामग्री लूटने की कोशिश की। वहां तैनात रात्रि प्रहरियों के हल्ला करने पर ठेठाटांड़ गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। इससे घबराकर अपराधी भाग गए जबकि ट्रक चालक ट्रक भगाने में नाकाम रहा। अंत में चालक ट्रक छोड़कर भाग गया।
बाद में चालक अमित यादव को थाना प्रभारी उमाशंकर के नेतृत्व में पुलिस ने एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के सिकोहाबाद थाना गांव सम्मनपुर का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस गिरोह का सरगना कौन है, पुलिस यह बताने से इंकार कर रही है। अपराधियों के इस दुस्साहस से ग्रामीण दहशत में है। ठेठाटांड़ जलापूर्ति योजना प्लांट प्रतापपुर चरक रोड में स्थित है। ग्रामीणों ने पूरे टुंडी में पेट्रोलिंग करने की मांग की है।
