तंबाकू से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी नुकसान से बच्चों को कराया अवगत

Advertisements

तंबाकू से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी नुकसान से बच्चों को कराया अवगत

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): डीएवी बरोरा में शुक्रवार को जिला मुख्यालय धनबाद से आए लखन कुमार महतो के निर्देशन में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नवमी और दशमी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
लखन ने विद्यार्थियों को बताया कि यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा तंबाकू के उपयोग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और तंबाकू उत्पादों के उपयोग को नियंत्रित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। उन्होंने छात्रों को तंबाकू से होने वाले स्वास्थ्य नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के पश्चात छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। इसमें प्रथम स्थान नंदिनी वर्मन, द्वितीय स्थान सोनी कुमारी और तृतीय स्थान अमन कुमार दास ने प्राप्त किया। विजेताओं को प्रभारी प्राचार्य आशीष कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top