प्रो. सौरव सेनगुप्ता युवा इंजीनियर पुरस्कार के लिए चयनित आईआईटी (आईएसएम) में केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर हैं सौरव

Advertisements

प्रो. सौरव सेनगुप्ता युवा इंजीनियर पुरस्कार के लिए चयनित

आईआईटी (आईएसएम) में केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर हैं सौरव

डीजे न्यूज, धनबाद: आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के लिए गर्व की बात है कि केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. सौरव सेनगुप्ता को देश के सबसे प्रतिष्ठित शुरुआती-कैरियर सम्मान इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) युवा इंजीनियर पुरस्कार के लिए चुना गया है। इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) द्वारा दिया जाने वाला एक बड़ा सम्मान है, जिसमें 35 साल से कम उम्र के उन युवा इंजीनियर्स को पहचान दी जाती है जिन्होंने इंजीनियरिंग रिसर्च, तकनीकी विकास, इनोवेशन, और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर जैसे क्षेत्रों में खास उपलब्धियां हासिल की हों। प्रो. सेनगुप्ता का चयन इस बात का प्रमाण है कि उन्होंने अपने रिसर्च और तकनीकी कार्यों से इंजीनियरिंग क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

संस्थान ने प्रो. सौरव सेनगुप्ता को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है और कहा है कि उनका यह सम्मान आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के लिए गौरव का विषय है। यह उपलब्धि संस्थान की मजबूत रिसर्च संस्कृति और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की परंपरा को और आगे बढ़ाती है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top