बीसीसीएल अधिकारी के आवास से नकदी समेत 15 लाख के आभूषण की चोरी बरोरा थाना क्षेत्र के हरिना कॉलोनी का मामला अधिकारियों की टीम पहुंची थाना, भयभुक्त माहौल देने का आग्रह किया

Advertisements

बीसीसीएल अधिकारी के आवास से नकदी समेत 15 लाख के आभूषण की चोरी

बरोरा थाना क्षेत्र के हरिना कॉलोनी का मामला

अधिकारियों की टीम पहुंची थाना, भयभुक्त माहौल देने का आग्रह किया

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बरोरा थाना क्षेत्र के हरिना कॉलोनी निवासी बीसीसीएल के क्षेत्रीय प्रबंधक (एस्टेट) आलोक कुमार के बंद आवास का ताला तोड़कर चोरों ने गुरुवार रात नकदी समेत लाखों रुपए मूल्य के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया।  सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तहकीकात की। भुक्तभोगी अधिकारी ने थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
भुक्तभोगी ने शिकायत में कहा है कि वह गुरुवार की सुबह लगभग 09:00 बजे ड्यूटी के लिए कार्यालय गया था। रात लगभग 09:18 बजे आवास लौटने पर  मुख्य द्वार की कुंडी का कब्ज़ा टूटा हुआ पाया। क्वार्टर के अंदर का दृश्य देखकर वह स्तब्ध रह गया। अलमारी का ताला खुला हुआ था और पूरे घर का सामान अस्त-व्यस्त बिखरा पड़ा था।

चोरी हुए सामानों का ब्यौरा

चोरी हुए आभूषणों में एक सेट हार , दो कंगन
एक नथिया, चार सेट कान की बाली, 4 सेट झुमका, 2 रिंग, 2 नोज़ रिंग (नाक की बाली), 1 ब्रेसलेट, 1 मंगलसूत्र, चांदी के सिल्वर की 4 सेट पायल, 6 पीस बिछिया के अलावा नकद दस हजार रुपये की चोरी हुई है। आभूषणों की कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है।

अधिकारियों की टीम पहुंची थाना

क्षेत्रीय प्रबंधक के आवास पर चोरी की सूचना पाकर अधिकारियों की टीम शुक्रवार को हरिना पहुंची। अधिकारियों ने भुक्तभोगी से घटना की जानकारी ली। इसके बाद सभी बरोरा थाना पहुंचे। थानेदार से भेंट कर यथाशीघ्र मामले का उदभेदन करने का आग्रह किया। अधिकारियों ने कहा कि घनी आबादी के बीच चोरी की वारदात होने से सभी भयभीत हैं। पुलिस प्रशासन त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें ताकि आमजन भयमुक्त होकर अपना काम कर सकें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top