



छात्रों की उपस्थिति हर दिन पोर्टल पर अपलोड करें : वसीम अहमद

स्कूलों में छात्रों की कम उपस्थिति पर भड़के डीईओ, मैट्रिक-इंटर परीक्षा की तैयारी को दिया गति देने का निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सर जेसी बोस एसओई गर्ल्स स्कूल गिरिडीह में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) वसीम अहमद की अध्यक्षता में जिले के हाई स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2026 की तैयारी की समीक्षा और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करना था।
बैठक में डीईओ ने छात्रों की उपस्थिति को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि कई विद्यालयों में बच्चे भले ही उपस्थित रहते हों, लेकिन उनकी उपस्थिति ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर दर्ज नहीं की जाती, जो बेहद लापरवाहीपूर्ण है। इस पर डीईओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को कड़े निर्देश जारी किए कि छात्रों की उपस्थिति हर दिन अनिवार्य रूप से पोर्टल पर अपलोड की जाए।
15 दिसंबर से दूसरी प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू
डीईओ वसीम अहमद ने कहा कि मैट्रिक-इंटर की मुख्य परीक्षा से पहले कुल पाँच प्री-बोर्ड टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। इनमें से पहला प्री-बोर्ड टेस्ट हो चुका है और उसके परिणामों की समीक्षा भी की गई है। दूसरी प्री-बोर्ड परीक्षा 15, 16 और 17 दिसंबर को आयोजित होगी।
कमजोर छात्रों के लिए विशेष रेमेडियल क्लास
पहली प्री-बोर्ड परीक्षा के परिणामों के आधार पर डीईओ ने निर्देश दिया कि जिन विषयों में छात्र कमजोर पाए गए हैं, उनके लिए सभी स्कूल रेमेडियल क्लास सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस अतिरिक्त शिक्षण व्यवस्था से छात्रों के परिणाम सुधारने में मदद मिलेगी और जिले का बोर्ड परीक्षा रिजल्ट बेहतर होगा।
बैठक में जेसी बोस के प्रधानाध्यापक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, राजेंद्र प्रसाद, चंद्रमणि प्रसाद, बीपीओ भोला कुमार राय, बीपीओ अरविंद चंद्र राय, विभिन्न प्रखंडों के बीईईओ, बीपीओ सहित कुल लगभग 200 उत्क्रमित उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे।
