Advertisements




विधायक राज ने आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं के नियमितीकरण का मामला सदन में उठाया

डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद विधायक राज सिन्हा ने महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग से संबंधित अति महत्वपूर्ण विषयों को सदन में उठाया। विधायक ने सवाल किया कि विभाग अंतर्गत 52 परियोजनाओं में वर्ष 2005 से संविदा पर कार्यरत आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं के अब तक नियमितीकरण करने के मामले को क्यों लटका कर रखा गया है। अन्य विभागों में वर्ष 2014 से कार्य करने वाले संविदा कर्मियों का नियमितीकरण कारण किया जा चुका है। विधायक ने सदन में पूछा कि उन 52 परियोजनाओं अंतर्गत कार्यरत संविदा आधारित पदों को 24 जनवरी 2024 को प्रशासी पद वर्ग द्वारा प्रत्यर्पित कर नियमित पद पर परिवर्तित किया जा चुका है। फिर भी मंत्री परिषद द्वारा अनुमोदन किया जाने की प्रत्याशा में मामला लंबित है क्यों है?
