


मथुरा ने विधानसभा में उठाया प्रखंड एमआईएस कोऑर्डिनेटरों के मानदेय वृद्धि का मामला 

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : झारखंड के विभिन्न प्रखंडों में पिछले 12 वर्षों से कार्यरत प्रखण्ड एमआईएस कोऑर्डिनेटरों को 7 वर्षों से मानदेय वृद्धि न मिलने पर असंतोष बढ़ गया है। इसी मुद्दे को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को टुंडी के झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने विधानसभा में सरकार से मानदेय वृद्धि की मांग की है।
मथुरा ने विधानसभा में कहा कि अध्यक्ष महोदय, झारखंड राज्य के विभिन्न प्रखंडों में झारखंड शिक्षा परियोजना के अधीन प्रखण्ड एमआईएस कोऑर्डिनेटर पिछले 12 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बावजूद इसके, उन्हें विगत 7 वर्षों से प्रखण्ड स्तरीय अन्य कार्यरत कर्मियों के तर्ज पर वेतन तथा मानदेय में वृद्धि का लाभ नहीं मिला है। इस वजह से सभी प्रखण्ड एमआईएस कोऑर्डिनेटर उपेक्षित और पीड़ित महसूस कर रहे हैं। अतः आसन के माध्यम से विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सरकार से मांग की है कि प्रखण्ड स्तरीय अन्य कर्मियों की भांति प्रखण्ड एमआईएस कोऑर्डिनेटर पद पर कार्यरत कर्मियों को भी मानदेय में वृद्धि का लाभ प्रदान किया जाए।
