विश्व मानवाधिकार दिवस : छात्राओं को दी कानूनी व सामाजिक अधिकारों की जानकारी

Advertisements

विश्व मानवाधिकार दिवस : छात्राओं को दी कानूनी व सामाजिक अधिकारों की जानकारी

 

 डालसा ने पूर्वी टुंडी झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय में लगाया जागरूकता शिविर

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर पूर्वी टुंडी स्थित झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को मानवाधिकार, कानूनी अधिकारों और सरकारी योजनाओं की व्यापक जानकारी देना था।

डालसा के पीएलवी ओमप्रकाश दास ने मानवाधिकार दिवस की महत्ता बताते हुए कहा कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में होने वाले भेदभाव, हिंसा, अत्याचार और मानवता के खिलाफ अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, न्याय, पारिवारिक अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे बुनियादी अधिकारों की विस्तृत जानकारी छात्राओं को दी। शिविर में छात्राओं को बाल श्रम, बाल विवाह, पॉक्सो एक्ट, भ्रूण हत्या, बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ, सावित्रीबाई फुले योजना तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन–कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही चाइल्ड राइट्स, चाइल्डलाइन नंबर 1098 एवं नालसा द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 15100 की भी जानकारी दी गई, ताकि किसी भी संकट या शोषण की स्थिति में वे उचित सहायता प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम में विद्यालय की वार्डन लुईस हेम्ब्रम, शिक्षिका कविता कुमारी सहित अन्य शिक्षक–कर्मचारी मौजूद रहे। जागरूकता शिविर का उद्देश्य छात्राओं को अधिकारों के प्रति सजग बनाना तथा भविष्य में स्वयं और समाज के हित में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top