तिसरी के सुरक्षित वन में अवैध माइका खनन पर कार्रवाई, चार सौ किलो माइका और औजार जब्त 

Advertisements

तिसरी के सुरक्षित वन में अवैध माइका खनन पर कार्रवाई, चार सौ किलो माइका और औजार जब्त

 

वन विभाग की सख्त चेतावनी

डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : अवैध माइका खनन पर रोक लगाने के उद्देश्य से वन विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए मानपुर सुरक्षित वन क्षेत्र में छापेमारी की। यह कार्रवाई बुधवार को वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार के निर्देश पर की गई।

छापेमारी के दौरान वन विभाग की टीम ने 400 किलो माइका और माइका खनन में प्रयुक्त कई औजार जब्त किए। विभाग के अनुसार कुछ दिन पूर्व भी इसी क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया था, जिसमें जब्ती की कार्रवाई की गई थी। लगातार हो रही इन गतिविधियों को देखते हुए विभाग ने अपराधियों की पहचान की प्रक्रिया तेज कर दी है। पहचान होने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध वनवाद दायर किया जाएगा।

कार्रवाई के बाद वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी और वन परिसर पदाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का अवैध खनन या वन अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ऐसे अपराधों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

इस छापेमारी अभियान में वन परिसर पदाधिकारी अभीमीत राज, वन उप परिसर पदाधिकारी गौतम कुमार दास, रणजीत प्रभाकर एवं शशि कुमार मुख्य रूप से शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top