Advertisements




पंखा घर से लाइटिंग केबल की चोरी

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): मधुबन थाना क्षेत्र के सिनिडीह बत्ती घर के पास स्थित बीसीसीएल के पंखा घर में मंगलवार की रात चोरों ने लाइटिंग केबल चोरी कर ली। घटना रात करीब दो बजकर बीस मिनट की है, जब दस से पंद्रह की संख्या में अज्ञात चोर महेशपुर कोलियरी सिनिडीह स्थित बिजली घर पर धावा बोलकर बीस से पच्चीस फीट लाइटिंग केबल काट ले गए।
इस चोरी से आसपास के लगभग पाँच सौ घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। घटना के समय बीसीसीएल के चार कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात थे। कर्मचारियों ने बताया कि चोरों ने पहले ग्यारह हजार वोल्ट का स्विच काटा और फिर लाइटिंग केबल को उखाड़ लिया। चोर हथियारों से लैस थे। कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना प्रबंधक को दी। सूचना मिलते ही सीआइएसएफ की टीम मौके पर पहुँची, लेकिन उन्हें देखते ही चोर भाग निकले।
