आकांक्षा महिला समिति ने गर्म कपड़े व बिस्कुट का किया वितरण

Advertisements

आकांक्षा महिला समिति ने गर्म कपड़े व बिस्कुट का किया वितरण
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : पूर्वी झरिया क्षेत्र की दीक्षा महिला मंडल आकांक्षा महिला समिति द्वारा बुधवार को भौरा गांधी नगर हनुमान मंदिर प्रांगण में जरूरतमंद एवं गरीब महिला-पुरुषों के बीच गर्म कपड़े और बिस्कुट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान समिति की अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक टी. पासवान की पत्नी इंदु पासवान ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आकांक्षा महिला समिति हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे रहती है। ठंड के इस मौसम में लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से समिति ने यह वितरण कार्यक्रम आयोजित किया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को किसी भी प्रकार की परेशानी या जरूरत हो, तो समिति अपनी ओर से हरसंभव मदद करेगी। साथ ही महिलाओं को सलाह दी कि ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का उपयोग अवश्य करें और सावधानी बरतें। मौके पर सुजाता कुमार, रिंकू सिंह, पायल कुमारी, भारती कुमारी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top