कैंसर की रोकथाम में जागरूकता ही सबसे बड़ा उपचार : डॉ. ओपी अग्रवाल स्तन कैंसर जागरूकता पुस्तिका का लोकार्पण

Advertisements

कैंसर की रोकथाम में जागरूकता ही सबसे बड़ा उपचार : डॉ. ओपी अग्रवाल

स्तन कैंसर जागरूकता पुस्तिका का लोकार्पण
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा की ओर से बुधवार को स्तन कैंसर के प्रारम्भिक लक्षणों की पहचान और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से तैयार की गई कैंसर जागरूकता पुस्तिका का लोकार्पण किया गया। यह कार्यक्रम लाइफ लाइन हॉस्पिटल प्रांगण में आयोजित हुआ।
लोकार्पण कार्यक्रम में अस्पताल के निदेशक डॉ. ओपी अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, पुस्तिका के संकलनकर्ता एवं पूर्व अध्यक्ष असीम अग्रवाल, तथा सह-कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे। अतिथियों ने संयुक्त रूप से पुस्तिका का अनावरण किया। इस अवसर पर डॉ. ओपी अग्रवाल ने कहा कि स्तन कैंसर सहित विभिन्न प्रकार के कैंसर की रोकथाम में जागरूकता सबसे प्रभावी उपाय है। उन्होंने बताया कि समय पर जांच, स्वयं-परिक्षण और नियमित चिकित्सकीय सलाह से कैंसर के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह उपयोगी और वैज्ञानिक पुस्तिका महिलाओं को सही जानकारी प्रदान कर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति अधिक सतर्क बनाएगी। साथ ही उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच की इस सामाजिक पहल की सराहना की। पुस्तिका के संकलनकर्ता असीम अग्रवाल ने बताया कि यह प्रकाशन महिलाओं को प्रारम्भिक लक्षणों की पहचान, स्वयं-परिक्षण के तरीके और आवश्यक चिकित्सकीय जांच के महत्व को सरल भाषा में समझाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तिका अनेक परिवारों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच स्वास्थ्य-जागरूकता एवं सामाजिक सेवा के विभिन्न अभियानों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर कार्यरत है। स्तन कैंसर जागरूकता पुस्तिका इस श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण कदम है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top