



गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ कार्य पूर्ण करने का निर्देश

डीजे न्यूज, धनबाद: नगर आयुक्त रवि राज शर्मा की अध्यक्षता में शहर की जलापूर्ति व्यवस्था की समग्र समीक्षा हेतु उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें डीडब्लूएसडी-1, 2 तथा मैकेनिकल प्रभाग के कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे। बैठक में जलापूर्ति शाखा से सहायक नगर आयुक्त एवं उनके सहायक भी सहभागी रहे।
इस बैठक का उद्देश्य शहरी जलापूर्ति तंत्र का समग्र मूल्यांकन, शहर में चल रही परियोजनाओं की प्रगति, मौजूदा बाधाओं तथा उनके व्यावहारिक समाधान पर विस्तृत विमर्श करना था।
बैठक की शुरुआत कार्यपालक अभियंता द्वारा जालान नगर ईएसआर की वर्तमान स्थिति, संयोजन पूर्णता के हो रहे कार्यों तथा शेष गतिविधियों की जानकारी देकर की गई। नगर आयुक्त ने समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि मथुरा नगर ईएसआर का लिंकेज कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके संचालन से संबंधित क्षेत्रों में जल-दबाव में सुधार, बेहतर वितरण, तथा ईएसआर पर भार कम होने जैसे प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होंगे।
बैठक को आगे बढ़ाते हुए नगर आयुक्त ने वासेपुर ईएसआर की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की तथा संरचनात्मक एवं पम्पिंग तंत्र से संबंधित आवश्यक रख-रखाव तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए।
समीक्षा के क्रम में वितरण नेटवर्क के तकनीकी विश्लेषण के आधार पर स्टील गेट ईएसआर पर अधिक भार की समस्या पर चर्चा हुई। कार्यपालक अभियंता को वैकल्पिक फीडिंग, नेटवर्क बैलेंसिंग तथा आंशिक रीरूटिंग के माध्यम से लोड कम करने की विस्तृत योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
सिंदरी क्षेत्र के चासनाला राइज़िंग लाइन में समय-समय पर आने वाली तकनीकी दिक्कतों पर चर्चा हुई। नगर आयुक्त ने आवश्यक ओवरहॉलिंग, जॉइंट निरीक्षण एवं लाइनों के परीक्षण जैसी गतिविधियाँ समयबद्ध करने को कहा। इस पर कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कार्य जल्दी शुरू किया जाएगा।
इस बैठक में मासिक जल-गुणवत्ता रिपोर्टिंग पर भी बल दिया गया। सभी संबंधित अभियंताओं को निर्धारित प्रारूप में समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा अनिवार्य अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
डीडब्लूएसएस फेज -2 परियोजना के अंतर्गत राइज़िंग लाइन लेआउट में उत्पन्न अंतर-विभागीय समन्वय समस्याओं को भी विस्तृत रूप से रखा गया। नगर आयुक्त ने इसे शीर्ष प्राथमिकता से हल करने, तथा संबंधित विभागों के साथ समन्वय बैठक आयोजित कर सभी बाधाओं को दूर करने के निर्देश दिए।
बैठक के अंत में नगर आयुक्त ने कहा कि नगर जलापूर्ति प्रणाली शहर के नागरिकों के दैनिक जीवन से सीधे जुड़ी है, अतः प्रत्येक परियोजना एवं रखरखाव कार्य को गुणवत्ता, समयबद्धता और पारदर्शिता के साथ पूर्ण किया जाना अनिवार्य है।
