पीरटांड़ कस्तूरबा विद्यालय में लापरवाही का मामला, बीडीओ ने प्रबंधन को जारी किया कारण बताओ नोटिस

Advertisements

पीरटांड़ कस्तूरबा विद्यालय में लापरवाही का मामला, बीडीओ ने प्रबंधन को जारी किया कारण बताओ नोटिस

डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : सरिया कस्तूरबा विद्यालय के बाद अब पीरटांड़ कस्तूरबा विद्यालय की लापरवाही का मामला सामने आया है। विद्यालय में एक बीमार छात्रा को उचित इलाज देने के बजाय कच्ची चायपत्ती खिलाकर इलाज करने की कोशिश की गई। जब छात्रा की तबीयत में सुधार नहीं हुआ, तब उसके परिजनों को सूचना दी गई।

 

बीमार छात्रा को चायपत्ती खिलाकर किया इलाज

मिली जानकारी के अनुसार, भारती चलकरी की छात्रा खुशबू कुमारी कई दिनों से पेचिश की बीमारी से ग्रसित थी। लेकिन विद्यालय प्रबंधन ने उचित इलाज कराने की बजाय उसे कच्ची चायपत्ती खिलाकर बीमारी ठीक करने की कोशिश की। जब स्थिति बिगड़ने लगी, तब खुशबू के भाई मनोज गुप्ता को सूचना दी गई।

 

शनिवार को मनोज गुप्ता अपनी बहन को लेकर चिरकी में इलाज करवाने गए और इस पूरे मामले की शिकायत बीडीओ मनोज कुमार मरांडी से की। शिकायत के बाद बीडीओ ने विद्यालय प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और जल्द ही शिक्षा विभाग को भी नोटिस भेजने की बात कही है।

छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार का आरोप

खुशबू कुमारी के भाई मनोज गुप्ता ने आरोप लगाया कि कस्तूरबा विद्यालय पीरटांड़ में पूरी तरह मनमानी चल रही है। छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और शिकायत करने पर दंडित किया जाता है। यहां तक कि छात्राओं को अपने अभिभावकों से बात करने की अनुमति भी नहीं दी जाती।

 

पहले भी विवादों में रहा है पीरटांड़ कस्तूरबा विद्यालय

गौरतलब है कि पीरटांड़ कस्तूरबा विद्यालय का विवादों से पुराना नाता रहा है। दो साल पहले भी तुईओ पंचायत की एक छात्रा की लापरवाही से मौत हो गई थी। उस समय भी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

 

40 छात्राएं पेचिश से ग्रसित – तुईओ मुखिया

तुईओ पंचायत के मुखिया रामसागर किस्कू ने भी विद्यालय में अव्यवस्थाओं की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि विद्यालय में करीब 40 छात्राएं पेचिश की चपेट में हैं, लेकिन प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने विद्यालय में कम से कम एक डॉक्टर या मेडिकल कर्मी की नियुक्ति की मांग की है।

 

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

इस संबंध में बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद विद्यालय प्रबंधन को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है। शिक्षा विभाग को भी नोटिस भेजा जाएगा।

 

शिक्षा विभाग के बीपीओ भोला कुमार राय ने कहा कि उन्हें अब तक ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है। यदि इस तरह की लापरवाही की पुष्टि होती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

मुखिया की मांग – विद्यालय में हो मेडिकल सुविधा

तुईओ मुखिया रामसागर किस्कू ने कहा कि पीरटांड़ कस्तूरबा विद्यालय में व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं। वहां इतनी छात्राएं हैं, फिर भी मेडिकल सुविधा का अभाव है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि विद्यालय में मेडिकल कर्मी की तैनाती की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top