सरकारी अस्पतालों में संसाधनों की कमी का मामला सदन में उठा विधायक रागिनी ने कहा-मरीजों को बाहर से टेस्ट व दवाईयां लानी पड़ती है

Advertisements

सरकारी अस्पतालों में संसाधनों की कमी का मामला सदन में उठा

विधायक रागिनी ने कहा-मरीजों को बाहर से टेस्ट व दवाईयां लानी पड़ती है

डीजे न्यूज, धनबाद: झरिया विधायक रागिनी सिंह ने मंगलवार को शीतकालीन सत्र के दौरान झरिया समेत धनबाद जिले के स्वास्थ्य चिकित्सा, अस्पतालों में मरीजों के संसाधनों में कमी व अस्पताल परिसर में गंदगी फैलने से मरीजों को हो रही परेशानियों के मामले पर सरकार द्वारा दिए गए उत्तर पर असंतुष्टता जाहिर की है।  उन्होंने सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहां कि झरिया समेत धनबाद जिले व आसपास के कई जिलों से मरीजों का धनबाद के एस.एन. एम. एम. सी.एच अस्पताल में इलाज हेतु आना जाना होता है जिसमें किडनी समेत अन्य कई गंभीर इलाजों के लिए मरीज अस्पताल पहुंचते है।  पर्याप्त डायलिसिस व्यवस्था की कमी से इलाज कराने में सक्षम नहीं हो पाते। वही  टेस्ट व दवाईयां भी बाहर से उपलब्ध करानी पड़ती है। वही प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से लोगों का इलाज नहीं होने का भी मामला उठाया। जिसपर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने उत्तर देते हुए मामले में अपना समर्थन देते हुए जिला के सदर व एस एम सी एच अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था पर  चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिले के अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था में संसाधनों की कमी है और उसे पूरा किए जाने की दिशा में वह प्रयासरत है। जल्द ही वहां के अस्पतालों को जरूरी उपकरणों समेत अन्य सुविधाओं से लैस किया जाएगा। वही अस्पताल परिसर में गंदगी से हो रही परेशानियों को लेकर अपनी चिंता जताते हुए अस्पताल प्रबंधन को कड़े निर्देश दिए जाने की बात कही ताकि इसका व्यापक असर दिखे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top