



आमरण अनशन पर बैठे महुदा कॉलेज के प्राध्यापक और द्वारपाल

डीजे न्यूज, महुदा(धनबाद) : महुदा इंटर कॉलेज महुदा से बर्खास्त किए गए कॉलेज कर्मी प्राध्यापक सुरेश कुमार रजक एवं द्वारपाल गौतम कुमार महतो ने मंगलवार को आमरण अनशन शुरू किया। कॉलेज के मुख्य द्वार पर अनशन पर बैठे प्रो सुरेश ने कहा कि महुदा इंटर कॉलेज में अनुदान बंद होने कारण वेतन नहीं मिला था। वेतन की मांग करने कॉलेज के सचिव दीपनारायण शर्मा के पास गये थे। उस समय उन्होंने पहले अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया फिर हम दोनों को सेवा से निलंबित कर दिया गया। बाद में हम दोनों को सेवा से भी बर्खास्त कर दिया गया। शिक्षा विभाग की ओर से न्याय नहीं मिलने तक अनशन जारी रहेगा। मौके पर पहुंचे छात्र नेता भोला प्रमाणिक ने कहा कि अनियमितता का विरोध करने पर शिक्षक एवं शिक्षोकत्तर कर्मी को बाहर का रास्ता दिखाया जाता है। सचिव पूरे शासी निकाय को दिगभ्रमित कर रहे हैं।
इस सम्बन्ध में महुदा इंटर कॉलेज के सचिव दीपनारायण शर्मा से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इन लोगों के द्वारा बराबर कॉलेज का अनुशासन भंग किया जा रहा था। इसकी जानकारी विधायक सह शासी निकाय कॉलेज के अध्यक्ष शत्रुघ्न महतो को दिया गया था। कई बार इनलोगों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन लगातार अनुशासन भंग करने के विरुद्ध इन दोनों को पहले निलंबन किया गया था। बाद में शासी निकाय की हुई बैठक में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। दोनों सक्षम न्यायालय के शरण में जा सकते हैं। न्यायालय में जो भी उचित निर्णय होगा वह सर्वमान्य होगा ।
अनशन स्थल पर अधिवक्ता निर्मल कुमार रवानी, सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो , छात्र नेता भोला प्रमाणिक , मनोज महतो , धनबाद प्रखण्ड के जेएमएम के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार नापित , इसलाम अंसारी, मजीद अंसारी , गोकुल कुम्भकार ,पी के वर्मा , सुनिता देवी , भगवती देवी मौजूद थे ।
