


पूर्वी टुंडी में बाइक और साइकिल की सीधी टक्कर, एक की मौत, एक घायल 

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : गोविंदपुर–साहिबगंज मुख्य सड़क पर सोमवार की शाम भूतगड़िया के पास बाइक और साइकिल में तेज रफ्तार से सीधी टक्कर हो गई। हादसे में दोनों सवार युवक घायल हो गए। सूचना मिलते ही पूर्वी टुंडी पुलिस मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के सलगाडीह निवासी दिनेश कुमार साव बाइक संख्या JH 10 बी 1657 से गोविंदपुर की ओर से नारायणपुर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से लटानी गांव निवासी शेख अरबाज साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। अंधेरा होने के कारण लटानी–शंकरडीह के बीच भूतगड़िया के पास दोनों वाहनों में सीधी टक्कर हो गई, जिससे अरबाज गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाइक सवार भी गिरकर जख्मी हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्वी टुंडी के एसआई जगदीश टोप्पो दल–बल के साथ मौके पर पहुँचे और दोनों घायलों को तुरंत एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजवाया। बताया जा रहा है कि साइकिल सवार शेख अरबाज की हालत अधिक गंभीर थी जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है और दुर्घटना की जांच जारी है।
