



देवरी में बाइक सवार युवक की संदिग्ध हालत में मौत, हत्या और सड़क हादसा में उलझी पुलिस

डीजे न्यूज, देवरी(गिरिडीह) : देवरी थाना क्षेत्र के पांडेडीह मोड़ स्थित जमुनियां जंगल के पास बीते रविवार देर शाम एक बाइक सवार युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के जगसिमर गांव निवासी पलकधारी यादव के 35 वर्षीय पुत्र राकेश राज उर्फ उपेंद्र यादव के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों द्वारा घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद पुलिस ने सोमवार सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। इधर पूरे दिन मामले की जांच जारी रही। खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू सहित कई अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और आसपास के महत्वपूर्ण बिंदुओं की बारीकी से जांच की। थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि प्राथमिक जांच में युवक की मौत सड़क दुर्घटना में होने की बात सामने आई है। मृतक की पत्नी कौशल्या कुमारी ने देवरी थाना में आवेदन देकर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से घटना होने का आरोप लगाया है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
मालूम हो कि राकेश राज बीते रविवार शाम बाइक से चतरो बाजार से अपने गांव लौट रहा था, तभी जमुनियां जंगल के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया था। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और स्थानीय मुखिया विकास कुमार वर्णवाल अस्पताल पहुंचे। वहीं, परिजनों ने युवक की मौत को हादसा न मानते हुए हत्या की आशंका भी जताई है।
पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव गांव पहुंचा, परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। ग्रामीणों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस दुर्घटना और हत्या दोनों पहलुओं से मामले की जांच में जुटी हुई है।
