



रेलवे की खबरें: हावड़ा से जोधपुर के लिए कल वन-वे स्पेशल ट्रेन

डीजे न्यूज, धनबाद: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हावड़ा-जोधपुर के मध्य वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय रेलवे ने लिया है। 9 दिसंबर को ट्रेन सं. 04808हावड़ा-जोधपुर स्पेशल परिचालित होगी।
———————————–
पटना एवं दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल के लिए 02-02 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन
धनबाद: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पटना एवं दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल के लिए 02-02 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा।
गाड़ी संख्या 02395 पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन पटना से 09, 11 एवं 13 दिसम्बर को 20.30 बजे खुलकर 20.45 बजे दानापुर, 21.15 बजे आरा, 22.00 बजे बक्सर, 23.30 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 02396 आनंद विहार टर्मिनल-पटना स्पेशल ट्रेन 10, 12 एवं 14 दिसम्बर को आनंद विहार से 19.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 10.10 बजे डीडीयू, 11.48 बजे बक्सर, 12.33 बजे आरा, 13.05 बजे दानापुर एवं 14.00 बजे पटना पहुँचेगी ।
गाड़ी संख्या 02309 पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन पटना से 10, 12 एवं 14 दिसम्बर को 20.30 बजे 20.30 बजे खुलकर 20.45 बजे दानापुर, 21.15 बजे आरा, 22.00 बजे बक्सर, 23.30 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 02310 आनंद विहार टर्मिनल-पटना स्पेशल ट्रेन 11, 13 एवं 15 दिसम्बर को आनंद विहार से 19.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 10.10 बजे डीडीयू, 11.48 बजे बक्सर, 12.33 बजे आरा, 13.05 बजे दानापुर एवं 14.00 बजे पटना पहुँचेगी ।
गाड़ी संख्या 05563 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 10, 11, 13 एवं 14 दिसम्बर को 18.15 बजे खुलकर 19.35 बजे समस्तीपुर, 22.15 बजे मुजफ्फरपुर, 23.50 बजे हाजीपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 21.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 05564 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 12, 13, 15 एवं 16 दिसम्बर को 00.05 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 18.55 बजे हाजीपुर, 19.50 बजे मुजफ्फरपुर, 21.00 बजे समस्तीपुर रूकते हुए 23.00 बजे दरभंगा पहुँचेगी ।
गाड़ी संख्या 05565 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 09 एवं 12 दिसम्बर को 18.15 बजे खुलकर 19.35 बजे समस्तीपुर, 22.15 बजे मुजफ्फरपुर, 23.50 बजे हाजीपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 21.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 05566 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 11 एवं 14 दिसम्बर को 00.05 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 18.55 बजे हाजीपुर, 19.50 बजे मुजफ्फरपुर, 21.00 बजे समस्तीपुर रूकते हुए 23.00 बजे दरभंगा पहुँचेगी ।
————————————–
04 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार
धनबाद: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर धनबाद से चंडीगढ, गोरखपुर, लोकमान्य तिलक एवं दिल्ली के लिए चलायी जा रही 04 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।
गाड़ी सं. 03311/03312 धनबाद-चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल – गाड़ी सं. 03311 धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल अब 12 दिसंबर से 13 जनवरी 2026 तक सप्ताह में दो दिन प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को परिचालित की जायेगी । इसी तरह, गाड़ी सं. 03312 चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल अब 14 दिसंबर से 15 जनवरी 2026 तक सप्ताह में दो दिन प्रत्येक रविवार एवं गुरूवार को परिचालित की जायेगी ।
गाड़ी सं. 03677/03678 धनबाद-गोरखपुऱ-धनबाद स्पेशल – गाड़ी सं. 03677 धनबाद-गोरखपुऱ स्पेशल अब 14 दिसंबर से 11 जनवरी 2026 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को परिचालित की जायेगी । इसी तरह गाड़ी सं. 03678 गोरखपुऱ-धनबाद स्पेशल अब 15 दिसंबर से 12 जनवरी 2026 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी ।
गाड़ी सं. 03379/03380 धनबाद-लोकमान्य तिलक-धनबाद स्पेशल – गाड़ी सं. 03379 धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल अब 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2026 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी । इसी तरह, गाड़ी सं. 03380 लोकमान्य तिलक-धनबाद स्पेशल अब 18 दिसंबर से 15 जनवरी 2026 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जायेगी ।
गाड़ी सं. 03309/03310 धनबाद-दिल्ली-धनबाद स्पेशल – गाड़ी सं. 03309 धनबाद-दिल्ली स्पेशल अब 13 दिसंबर से 13 जनवरी 2026 तक सप्ताह में दो दिन प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को परिचालित की जायेगी । इसी तरह, गाड़ी सं. 03310 दिल्ली-धनबाद स्पेशल अब 14 दिसंबर से 14 जनवरी 2026 तक सप्ताह में दो दिन प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को परिचालित की जायेगी ।
