Advertisements




ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग के प्रतिनिधि बने गोपाल

डीजे न्यूज, धनबाद: सांसद ढुलू महतो ने कलियासोल मंडल भाजपा अध्यक्ष गोपाल भारती को कलियासोल प्रखंड ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज का प्रतिनिधि बनाया है। उन्हें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की योजनाओं के कार्यान्वयन तथा विभिन्न बैठकों में अपने प्रतिनिधि के रूप में शामिल होने का निर्देश दिया है। इसकी सूचना उपायुक्त एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी दी गई है। गोपाल के मनोनयन का भाजपा नेताओं ने स्वागत किया है और सांसद का आभार प्रकट किया है।
