शिक्षकों के टेट का मुद्दा लोकसभा में उठाएंगे ढुलू महतो

Advertisements

शिक्षकों के टेट का मुद्दा लोकसभा में उठाएंगे ढुलू महतो

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ को सांसद ने दिया आश्वासन

डीजे न्यूज, धनबाद : अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ की बोकारो जिला कमिटी ने रविवार को राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम के तहत धनबाद के सांसद ढुलू महतो से उनके बाघमारा के चिटाही धाम स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की।

सांसद को शिक्षकों ने TET (Teacher Eligibility Test) की अनिवार्यता RTE 2009 ( Right To Education ) लागू होने के पूर्व कार्यरत शिक्षकों पर लागू करने के विरोध में मांग पत्र दिया। साथ ही सांसद से आग्रह किया कि इसके समाधान व निराकरण के लिए वर्तमान शीतकालीन संसद सत्र में केंद्र सरकार को ध्यानाकर्षण का अनुरोध किया। सांसद ने इस संबंध में

सकारात्मक आश्वासन दिया।

विदित हो कि Teacher Federation Of India के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा व राष्ट्रीय महासचिव राममूर्ति ठाकुर के आह्वान पर पांच से सात दिसंबर के बीच झारखंड सहित पूरे भारत वर्ष के शिक्षक संघठन अभियान चला रहें हैं।

संघ के जिला महासचिव राजेश सिन्हा के नेतृत्व में सांसद से मिले प्रतिनिधि मंडल में संगठन महामंत्री तरुण कुमार गिरि, सुधीर कुमार वर्मा, हरे किशोर राय एवं अन्य शिक्षकगण शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top