



झरिया व आसपास की खबरें: आमाघाटा में काली पूजा 19 को

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): आमाघाटा जोड़ियां स्थित मां श्मशान काली मंदिर प्रांगण में पूजा कमेटी की बैठक उत्तम सरकार की अध्यक्षता में हुई। आगामी 19 दिसंबर को 18वां काली पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर मीतू महतो, कालीचरण महतो, पंचानन महतो, श्यामल सरकार, श्यामपद दे, सुधीर कुमार महतो, अनिमेष बनर्जी, शशि महतो, सुशील महतो आदि थे।
————————
भौरा-मोहलबनी सहित चन्दनकियारी के 50 हजार लोग 30 घंटे से अंधेरे में
ओबी डंपिंग से बिजली पोल क्षतिग्रस्त
तिसरा(धनबाद) : पूर्वी झरिया क्षेत्र के बंद थ्री पिट परियोजना के समीप ओबी (ओवरबर्डन) डंप किए जाने के दौरान बीते रविवार को झारखंड बिजली बोर्ड का पोल और तार ओबी के चपेट में आकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इससे पिछले 30 घंटे से अधिक समय से भौरा, मोहलबनी क्षेत्र सहित चन्दनकियारी प्रखंड के लगभग 40 से 50 हजार की आबादी अंधेरे में है।
विदित हो कि ओबी डंप के दौरान झारखंड बिजली बोर्ड का 11 हजार वोल्ट का पोल और तार टूटकर बीसीसीएल के 33 सौ वोल्ट के तार पर जा गिरा था। इससे पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति तत्काल ठप हो गई। प्रभावित क्षेत्रों में भौरा क्षेत्रीय कार्यालय, क्षेत्रीय अस्पताल सहित करीब 20 से 25 हजार लोग रविवार शाम से ही अंधकार में हैं। साथ ही चन्दनकियारी प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गांवों की बिजली भी बाधित है। बिजली बाधित होने से कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति भी पूरी तरह रुक गई है, जिससे नागरिकों की परेशानी और बढ़ गई है। विद्युत विभाग कर्मियों के अनुसार, इससे पूर्व भी इसी क्षेत्र में ओबी के कारण कई बार राज्य सरकार के पोल एवं तारें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। फिलहाल झारखंड विद्युत विभाग और पूर्वी झरिया क्षेत्र का प्रबंधन मिलकर तेज गति से मरम्मत कार्य में जुटा है। प्रबंधन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और लगातार निगरानी कर रहे हैं।
समाचार लिखे जाने तक पोल और तार दुरुस्ती का कार्य जारी था, अधिकारियों ने देर रात तक बिजली बहाल होने की संभावना जताई है।
