



ग्रामीणों ने बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर दिया धरना

सुरक्षा और क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत कराने की कर रहे थे मांग, जीएम के आश्वासन पर धरना खत्म
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद):बीसीसीएल के बरोरा एरिया एक अंतर्गत फुलारीटांड कोलियरी में संचालित संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी में रविवार को हुई हैवी ब्लास्टिंग के विरोध में मोहली टोला के ग्रामीण सोमवार को क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। सुरक्षा एवं क्षतिग्रस्त हुए मकानों की मरम्मत कराने की मांग को लेकर ग्रामीण क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना दिया। ग्रामीणों का कहना है कि आउटसोर्सिंग कंपनी नियमों को ताक पर रख कर ब्लास्टिंग कर रही है। पूर्व में भी हैवी ब्लास्टिंग के दौरान इस तरह की घटना घट चुकी है। जिस स्थान पर उत्खनन का कार्य चल रहा उससे बस्ती की दूरी मात्र पच्चास से साठ फीट ही है, जबकि नियम के अनुसार उत्खनन स्थल की आबादी वाले क्षेत्र की दूरी कम से कम पांच सौ मीटर होनी चाहिए। धरना को देखते हुए महाप्रबंधक किशोर कुमार सिंह एवं परियोजना पदाधिकारी टीएस चौहान ग्रामीणों के बीच पहुंचे और मुखिया प्रतिनिधि दिलीप विश्वकर्मा की मौजूदगी में वार्ता किया। जीएम ने घटना की जांच कराकर दोषी अधिकारी पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया। साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ब्लास्टिंग करने की बात कही। जीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना खत्म कर वहां से चले गये।
मौके पर कमल मोहली, प्रेम मोहली , महेन्द्र मोहली, सूरज मोहली, अजय मोहली, सुनील मोहली, रमेश मोहली, बीरू मोहली, शंकर मोहली, धनराशु मोहली, प्रदीप मोहली, किशन कुमार, सुनीता देवी, प्रेमु देवी, रीता देवी, फुलकुमारी देवी, हेमंती देवी, अजय मौहली आदि थे।
