



कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में किशोर की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

चालक कार लेकर फरार, सीसीटीवी के सहारे पुलिस पता करने में जुटी
डीजे न्यूज, बेंगाबाद (गिरिडीह) : गिरिडीह–बेंगाबाद मुख्य मार्ग पर बनहती के पास रविवार की शाम कार और बाइक के बीच हुई आमने-सामने की भीषण टक्कर में 17 वर्षीय कुंदन तुरी की मौत हो गई, जबकि 16 वर्षीय सागर कुमार और 15 वर्षीय सुमीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं दुर्घटना के बाद कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए पुलिस कार की पहचान में जुटी हुई है। बताया जाता है कि कर्णपुरा पंचायत के बारासोली निवासी तीनों युवक बाइक से गिरिडीह गए थे। लौटने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रही कार से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों युवक दूर जाकर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां कुंदन तुरी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम छा गया है।
मृतक कुंदन के पिता की पहले ही हो चुकी है मौत
दर्दनाक हादसे में मृत कुंदन तुरी चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसके पिता की मौत भी कुछ वर्ष पूर्व हो चुकी है। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण कुंदन मजदूरी कर परिवार की गाड़ी खींचने में मदद करता था। लेकिन अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कहा कि तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क पर वाहनों की रफ्तार नियंत्रित कराने की दिशा में ठोस पहल करने की मांग की है।
