



गिरिडीह में गीता जयंती पर बजरंग दल ने निकाली भव्य शोभा यात्रा

शौर्य दिवस को लेकर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुई बैठक
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गीता जयंती एवं शौर्य दिवस के अवसर पर रविवार को गिरिडीह में भव्य शोभा यात्रा (शौर्य पथ संचलन) निकाली गई। यह पथ संचलन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, गिरिडीह के बैनर तले निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में सनातनियों ने भाग लिया। विभिन्न प्रखंडों से भी बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे।

इससे पूर्व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में बैठक हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मनोज पाण्डेय अर्चक पुरोहित प्रमुख झारखण्ड प्रान्त, रंगनाथ महतो विहिप जिला अध्यक्ष, राम किशोर शरण, विभाग मंत्री अनूप, विभाग धर्माचार्य प्रमुख कृष्णदेव पाण्डेय, जिला मंत्री भरत साहू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। मंच की अध्यक्षता विहिप अध्यक्ष राम किशोर शरण कर रहे थे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण ने महाभारत के युद्ध के दौरान अपने शिष्य अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। इसे देखते हुए बजरंगदल के द्वारा इस दिवस के शौर्य माह के रूप मनाने का संकल्प लिया गया है। बैठक के बाद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा मकतपुर चौक, कालीबाड़ी चौक, जिला परिषद चौक होते हुए पुनः सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। शोभा यात्रा में शामिल लोग केसरिया ध्वज लेकर चल रहे थे। इस दौरान जयश्री राम और हर हर महादेव का जयकारा लोगों द्वारा लगाया जा रहा था। शोभा यात्रा में शामिल लोग पूरे उत्साह में नजर आ रहे थे। बैठक और शोभा यात्रा में विहिप जिला मंत्री भरत साहू, विहिप जिला सह मंत्री शिवपूजन, विहिप जिला सह सेवा प्रमुख शिव शंकर साहू, बजरंग दल जिला संयोजक रविंदर स्वर्णकार, जिला गौ रक्षा प्रमुख निरंजन कुमार, जिला सुरक्षा प्रमुख शंकर मण्डल, अभाविप के उज्जवल तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष अनिल चंद्रवंशी, इंजी. विनय कुमार सिंह, अरुण बरनवाल, डुमरी से अजय कुमार रजक, प्रवीण बरनवाल, गिरिडीह नगर से ज्योति साहा, दीपक बरबिघीया, गौतम कुमार, शंकर कुमार, गांवा से भगवान दास बरनवाल, उपेन्द्र कुमार, बिरनी से ईश्वर कुमार, बबलू कुमार, बालेश्वर, राजधनवार से रोबिन कुमार रवानी, श्रीकांत स्वर्णकार, ओमप्रकाश, सुरेंदर वर्मा सहित कई लोग शामिल थे।
