यूनियनों ने एचईसी को बंद करने या बेचने के प्रस्ताव को किया खारिज यूनियनों ने एचईसी को बंद करने या बेचने के प्रस्ताव को किया खारिज 

Advertisements

यूनियनों ने एचईसी को बंद करने या बेचने के प्रस्ताव को किया खारिज यूनियनों ने एचईसी को बंद करने या बेचने के प्रस्ताव को किया खारिज 

पीएमओ से वार्ता और राष्ट्रव्यापी विरोध की तैयारी

डीजे न्यूज, रांची : हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन (HEC) के भविष्य को लेकर उत्पन्न गहरी अनिश्चितता के बीच मजदूर यूनियनों ने रविवार को रांची में एकजुट होकर सरकार के किसी भी ‘बंद’ या ‘विक्रय’ प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए साफ कर दिया कि HEC को बचाने के लिए आंदोलन व्यापक रूप लेगा। PMO से संवाद, दिल्ली में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन और मजदूर हितों की रक्षा के लिए चरणबद्ध संघर्ष की रणनीति पर सहमति बनी।

एचईसी बचाओ आंदोलन को निर्णायक दिशा देने के उद्देश्य से हटिया मजदूर यूनियन के तत्वावधान में विभिन्न ट्रेड यूनियनों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हरेन्द्र प्रसाद ने की, जिसमें बीएमएस, एटक, एचएमयू तथा हटिया मजदूर लोक मंच सहित सभी प्रमुख संगठनों के प्रतिनिधियों ने गंभीर भागीदारी दर्ज की।

बैठक में एचईसी की लगातार बिगड़ती वित्तीय स्थिति और प्रबंधन की निष्क्रियता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। यूनियनों ने स्पष्ट कहा कि एचईसी को बंद करने या निजी हाथों में बेचने की किसी भी योजना को वे पूरी तरह खारिज करते हैं। बैठक के दौरान एटक ने दो-टूक घोषणा की कि एचईसी को बंद करने का कोई भी फैसला मजदूर संगठनों के लिए किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा।

पांच सूत्रीय मुख्य मांगें

यूनियनों ने एक स्वर में HEC बचाओ आंदोलन को मजबूत करने के लिए निम्नलिखित पाँच प्रमुख मांगें रखीं:

1️⃣ बंद/विक्रय प्रस्ताव पर तत्काल रोक — सभी यूनियनों ने HEC को बेचने या बंद करने के किसी भी निर्णय का कड़ा विरोध व्यक्त करते हुए आंदोलन में एकजुट रहने का संकल्प दोहराया।

2️⃣ PMO स्तर पर उच्च-स्तरीय वार्ता की अनिवार्यता — श्री शनि सिंह (एचईसी श्रमिक संघ), श्री विमल महली एवं श्री भवन सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय सहित शीर्ष सरकारी अधिकारियों से अविलंब वार्ता सुनिश्चित करने की मांग रखी।

3️⃣ श्रम संहिता (Labour Code) का तीव्र विरोध — श्री एस.जे. मुखर्जी ने कहा कि मजदूर-विरोधी श्रम संहिता के खिलाफ आवाज दिल्ली में बड़े पैमाने पर मजबूती से उठाई जाएगी।

4️⃣ लंबित वेतन एवं बकाया भुगतान — सभी यूनियनों ने मजदूरों के वेतन व अन्य बकायों का तत्काल भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की।

5️⃣ ठेका मजदूरों की बहाली — हटिया मजदूर यूनियन के अध्यक्ष व सीटू के कार्यकारी अध्यक्ष श्री भवन सिंह ने ठेका मजदूरों को पूर्व की तरह सम्मानजनक शर्तों पर तत्काल बहाल करने की मांग रखी।

अगली महत्वपूर्ण रणनीति बैठक

HEC बचाओ आंदोलन की अंतिम रणनीति और सरकार के समक्ष प्रस्तुत किए जाने वाले संयुक्त मांग पत्र को अंतिम रूप देने के लिए अगली बैठक निर्धारित की गई है —

तिथि: 10 दिसंबर

समय: शाम 5 बजे

स्थान: हटिया मजदूर यूनियन कार्यालय

इस बैठक में सभी यूनियनों के अध्यक्ष और महामंत्री मौजूद रहेंगे, जिसमें राष्ट्रव्यापी विरोध और PMO वार्ता की दिशा तय की जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top