सर्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ करेगा वनभोज 

Advertisements

सर्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ करेगा वनभोज 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सर्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ की बैठक जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार पाठक की अध्यक्षता में उनके आवास पर आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत स्वस्तिवाचन के साथ हुई तथा सर्वप्रथम गत बैठक की संपुष्टि की गई। इसके बाद जिला कोषाध्यक्ष द्वारा पिछले कार्यक्रम के खर्चे का आय-व्यय ब्यौरा प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।

बैठक में प्रखंड अध्यक्षों ने अपने-अपने प्रखंडों में आयोजित कार्यक्रमों का विस्तृत वृतांत प्रस्तुत किया। साथ ही प्रखंडों में कमेटी विस्तार पर जोर देते हुए कहा गया कि शीघ्र ही जिले के सभी 13 प्रखंडों में समिति का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए आगामी 13 दिसंबर को पीरटांड़ के बिशनपुर में बैठक निर्धारित की गई है। बैठक में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वनभोज कार्यक्रम आयोजित करने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 4 जनवरी को बेंगाबाद प्रखंड के मधवा स्थित खंडोली के एकल अभियान के GRC भवन परिसर में वनभोज सह परिवार मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड में घर-घर जाकर समाज के लोगों को आमंत्रित करने की रणनीति बनाई गई। अनुमान है कि इस कार्यक्रम में लगभग 500 लोगों की भागीदारी होगी। इस अवसर पर रांची, रामगढ़, धनबाद सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक उपाध्याय, राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक मिश्रा, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य महेश पाठक, प्रदेश महामंत्री शरत चंद्र भक्त, सहित हेमंत पाठक, पंकज मिश्रा, विद्याभूषण मिश्रा, केशव पाठक, कुमार पल्लव भक्त, सौरभ मिश्रा, प्रोफेसर अवधेश कुमार गोस्वामी, सत्यनारायण पाठक, अंजना मिश्रा, सविता कुमारी मिश्रा, कुलदीप मिश्रा, सुनील कुमार पाठक, टुनटुन मिश्र, अशोक मिश्रा, मुकुंद मुरारी मिश्रा, कृष्णकांत मिश्रा, शिव शंकर पाठक समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top