


हॉली मदर एकाडमी कतरास ओवरऑल चैम्पियन ग्रुप चैम्पियन बना डीएम पब्लिक स्कूल पुटकी धनबाद जिला लिटिल चैम्प्स योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 

डीजे न्यूज, धनबाद : दी लाइट हाउस रिसॉर्ट धनबाद में आयोजित प्रथम धनबाद जिला लिटिल चैम्प्स योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में उत्साह व प्रतिस्पर्धा का शानदार संगम देखने को मिला। 12 विद्यालय एवं 9 क्लबों से कुल 183 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए हॉली मदर एकाडमी कतरास ने ओवरऑल चैम्पियन का खिताब जीता, जबकि ग्रुप चैम्पियन का ताज डी. एम. पब्लिक स्कूल पुटकी के नाम रहा।
प्रथम धनबाद जिला लिटिल चैम्प्स योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का उद्घाटन दी लाइट हाउस रिसॉर्ट धनबाद में मुख्य अतिथि अरविंद कुमार सिंह (डीएसपी ट्रैफिक) तथा विशिष्ट अतिथि जिला ओलम्पिक संघ के महासचिव रंजीत केशरी, पूर्व राज्य सचिव विपिन कुमार पाण्डेय एवं रविदास योग केन्द्र के निदेशक छोटू राम द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि छोटे बच्चों में योग की शुरुआत उनके भविष्य के लिए अत्यंत लाभकारी है और यह आयोजन सराहनीय पहल है। वहीं विशिष्ट अतिथि केशरी ने संघ के कार्य से प्रभावित होकर जिला ओलम्पिक संघ में शामिल करने की घोषणा की। प्रतियोगिता में 12 विद्यालय और 9 क्लबों से 183 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी योग प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हॉली मदर एकाडमी कतरास ओवरऑल चैम्पियन और डीएम पब्लिक स्कूल पुटकी ग्रुप चैम्पियन घोषित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने निम्नलिखित प्रशिक्षकों, निर्णायकों एवं खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया —
योगासन प्रशिक्षक : कुमारी रश्मि, आरती शर्मा, सरिता देवी एवं अभिषेक कुमार महली
निर्णायक : अभिजीत पात्रा, जशपाल सिंह, कृष्णा प्रसाद महतो, जीवन रजक, निरंजन महतो, अविनाश कुमार, सुनीता मिश्रा, कुमारी माया, ज्योति विश्वकर्मा, शीतल कुमारी, सोनम सिंह
6वां राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी
जशपाल सिंह, कुमारी माया, अंजू दत्ता, दीपशिखा दाँ, मिक्की कुमारी, रचना परबत, आयुष वरमन, अराध्या सिंह, रौनीत रंजन, कृष्णा कुमार
राष्ट्रीय उद्घोषक : मो. फरीद
पदक विजेता खिलाड़ी
स्वर्ण पदक विजेता
आयुष कुमार बाउरी, अबदुल, यासस्वत भट, श्रेयांस, अंशु, अंशुमन मोर्या, श्लोक, वेदान्ता, गुलाल सिंह, अराध्या आनन्द, श्रेना कुमारी दास, माहिरा नाज, सान्वी कुमारी, शिखा सिंह, जैश्वी प्रकाश, अनू श्री शुक्ला, अन्नया आसी, श्रेया कुमारी, श्रीनिका स्वर्णकार
रजत पदक विजेता
शोविक, इन्द्रजीत, आयुष, रितविक कुमार महतो, मोहम्मद, वैभव आनंद, सोनु कुमार, अंश सिंह, संजना कुमारी, शुभ्रा गोस्वामी, वैदेही चौधरी, आइजा प्रवीण, समृद्धि राय, शानवी, अराध्या कुमारी गुप्ता, वाणी कुमारी, आकृति सिंह, काव्या कुमारी
कांस्य पदक विजेता
अंश, नक्ष, अंकुश, संस्कार, आरनव, आरोही, सिद्धी साव, प्रिति ठाकुर, अरिसफा प्रवीण, इरा सिंह, माही कुमारी, सोहानी कुमारी, पीहु कुमारी, पारो कुमारी
प्रतियोगिता को सफल बनाने में संघ के संरक्षक कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय, उपाध्यक्ष डा. शैलेष कुमार, शीतल दत्ता, सचिव कुणाल कुमार, कार्यालय सचिव संजय यादव एवं मनोज कुशवाहा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
