


लिटिल चैम्स योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में टुंडी के तीन बच्चों ने जीता गोल्ड मेडल 

टुंडी का मान बढ़ाया, काफी उत्साहित हैं खेल प्रेमी
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : प्रथम धनबाद जिला लिटिल चैम्स योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में टुंडी के तीन बच्चों ने अपने-अपने आयु वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त कर टुंडी का मान बढ़ाया है। रविवार को दी लाइट हाउस रिसोर्ट में प्रथम धनबाद जिला लिटिल चैम्पस योगासन स्पोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर के 10 वर्ष से कम आयु वर्ग के लगभग 175 बच्चों ने भाग लिया। 
इसमें टुंडी की आराध्या आनंद 9 साल से कम आयु वर्ग में, गुलाल सिंह 10 साल से कम आयु वर्ग में तथा 7 साल से कम आयु वर्ग में अंशुमान मौर्य ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया और वहीँ आलोक मौर्य सुहानी सिंह, पीहू कुमारी, अनुपम देव अपने-अपने आयु वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किये। इस सुदूरवर्ती क्षेत्र के योग खिलाड़ियों ने जिला स्तर पर परचम लहराया। इस स्वर्णिम उपलब्धि से टुंडी के खेल प्रेमी काफी उत्साहित हैं। टुंडी वासियों के लिए गौरव की बात है।
वहीं कोच मनोज कुशवाहा ने बताया कि आराध्या आनंद पिछले 4 वर्षों से अपने आयु वर्ग में लगातार स्वर्ण पदक प्राप्त करते आ रही है तथा इस बार के आयोजन में दो और गोल्ड मेडल आए । मेरे योग केंद्र से इस वर्ष जूनियर वर्ग में आयुष बर्मन एक योग खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिनिधित्व कर चुका है। संसाधन के कमी के बावजूद हम कोशिश करते हैं और जिसका परिणाम गोल्ड मेडल के रूप में प्राप्त है। कोच मनोज कुशवाहा आदर्श योग ध्यान केंद्र टुंडी के नाम से निशुल्क योग कक्षाएं चलते हैं। इस स्वर्णिम उपलब्धि के लिए टुंडी के खेल प्रेमी कुंदन सिंह, लखन रविदास, दीपक कुमार सोनी सूरज सिंह राजपूत, विकास सिंह, चंदन कुमार सिंह, तुलसी दान, मनोज पाठक, विक्की सोनार आदि योग खिलाडियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
