



पद्म भूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट कल बिखरेंगे वीणा वादन का जलवा

आइआइटी-आइएसएम में पहली बार दिखेगा ड्रोन शो का नजारा
डीजे न्यूज, धनबाद:आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में चल रहे शताब्दी स्थापना सप्ताह के तहत सोमवार, 8 दिसंबर को संस्थान एक खास प्री-फाउंडेशन डे कल्चरल एक्सट्रावेगेंज़ा का आयोजन कर रहा है। इस खास शाम की शुरुआत पद्म भूषण और ग्रैमी अवॉर्ड विजेता पंडित विश्व मोहन भट्ट के मोहक मोहन वीणा वादन से होगी, जिसका आयोजन स्पिक मैके के सहयोग से किया जा रहा है। कार्यक्रम शाम 6 बजे पेनमैन ऑडिटोरियम में शुरू होगा।
इसके बाद आईआईटी (आईएसएम) धनबाद शहर के इतिहास में पहली बार होने वाले ड्रोन शो का आयोजन करेगा, जो रात 7:30 बजे जिमखाना ग्राउंड में होगा। सैकड़ों रोशन ड्रोन आसमान में समन्वित आकृतियों के साथ संस्थान की सौ साल की यात्रा और भविष्य की दिशा को एक अनोखे विजुअल शो के रूप में पेश करेंगे। यह ड्रोन शो धनबाद के लिए एक नया और यादगार अनुभव साबित होने वाला है।
