



प्रकृति की सैर के साथ महिलाओं ने मनाया यादगार वन भोज, उसरी वॉटरफॉल में उमड़ा उत्साह

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सशक्त महिला संस्थान और आदर्श योग कक्षा गिरिडीह की ओर से आज उसरी वॉटरफॉल में रंगारंग वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं और बच्चों की बड़ी संख्या में सहभागिता रही। प्रकृति की गोद में आयोजित यह पिकनिक पूरे दिन उत्साह और उमंग से भरा रहा।

संस्थान की सचिव एवं पतंजलि परिवार की योग शिक्षिका पुष्पा शक्ति ने कहा कि “स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है और इसे बनाए रखने के लिए नियमित योग के साथ मन का प्रसन्न रहना भी आवश्यक है।” उन्होंने बताया कि गिरिडीह के विभिन्न क्षेत्रों में योग क्लास संचालित की जा रही हैं, जिससे महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
संस्थान की कोषाध्यक्ष एवं योग शिक्षिका सपना राय ने बताया कि लंबे समय से बहनों द्वारा पूसहालो करने की मांग की जा रही थी। सभी की खुशी को देखते हुए इस कार्यक्रम का निर्णय लिया गया। सदस्य एवं योग शिक्षिका रेखा सिन्हा ने कहा कि गीत–संगीत, पकौड़ी और चाय के साथ सभी ने मिलकर पिकनिक का खूब आनंद उठाया, जिससे माहौल बेहद खुशनुमा रहा।
संस्थान की अध्यक्ष नीतू शोला ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए संस्थान समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में नीतू शोला, पुष्पा शक्ति, सपना राय, रेखा सिन्हा, उपाध्यक्ष सीमा देवी सहित कई सदस्य एवं सहयोगी योग शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम में सशक्त महिला संस्थान और आदर्श योग कक्षा की अनेक महिला सदस्य, योग साधक और बच्चे उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से प्रमिला सिन्हा, मधु सिंह, पुष्पलता त्रिवेदी, डॉ. आरती वर्मा, अरुण वर्मा, मंजू प्रसाद, अनुपमा, वनांचल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. उमा वर्मा, सीमा लाल, ममता सिंह, जोशी कुमारी, ममता पांडे, गीतांजलि, मधुलता राय, ममीरा बरनवाल, सुमुखी देव, जुम्मा चौधरी, रंजन, आशा सहाय, बबीता बरनवाल, उषा बरनवाल, राधिका सिन्हा, संजना, लता गुप्ता, मुन्नी देवी, रीना सिन्हा, मिनी सिंह, पूनम, आशा देवी, माला शर्मा, रौनक, रोशन सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
