सुभाष पब्लिक स्कूल में वार्षिक महोत्सव : प्रतिभाओं ने अपने हुनर से जीता दिल

Advertisements

सुभाष पब्लिक स्कूल में वार्षिक महोत्सव : प्रतिभाओं ने अपने हुनर से जीता दिल

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह के कोलडीहा स्थित सुभाष पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक महोत्सव “उड़ान – विंग्स ऑफ सक्सेस” का भव्य एवं यादगार आयोजन हुआ। प्रेरणा, अनुशासन और सफलता की नई उड़ान को समर्पित इस समारोह में छात्रों की प्रतिभा और अनुशासन की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार और कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ा दी।

आयोजित वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. विमल कुमार के साथ विद्यालय के डायरेक्टर एवं चेयरमैन डॉ. संजय कुमार सिंह, प्राचार्या मौसमी भद्रा और श्री विमल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद विद्यालय के संस्थापक डॉ. परमहंस सिंह एवं श्रीमती दुर्गावती के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।

अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन और मेहनत को सफलता की कुंजी बताते हुए जीवन में सकारात्मक सोच और निरंतर प्रगति के लिए प्रोत्साहित किया।

समारोह में कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से

एएसपी सुजीत कुमार

लोक जन शक्ति पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार राज

एसडीपीओ जितवाहन उरांव

नगर थाना प्रभारी श्याम कुमार महतो

बैंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार

प्रसिद्ध दंत चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. सुमन कुमार

सुभाष इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर बिजय सिंह

पत्रकार अरविंद कुमार

सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार

उप निदेशक आकाश परमहंस एवं आतिश परमहंस

पूर्व प्राचार्या विभा सिंह शामिल थे।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सुबोध कुमार सिंह एवं तर्पीता सेन गुप्ता को सम्मानित किया गया। उसके बाद विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें मनमोहक नृत्य, संगीत और नाट्य मंचन शामिल रहे। दर्शकों ने हर प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उत्साह व्यक्त किया।

मंच संचालन की भूमिका तरपीता सेन गुप्ता एवं शाहिद परवेज ने निभाई।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति-चिह्न और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।

विद्यालय प्रबंधन की ओर से शाहनवाज अहमद ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top